जीवन के नायाब अनुभव .....

Leh Ladakh Bike Trip Preparation | लेह-लद्दाख़ बाइक यात्रा की तैयारी

No comments
बाइक के द्वारा “लेह-लद्दाख़” की यात्रा करना एक नायाब अनुभव है और अगर आप इस यात्रा पर जाने की योजना बना रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा l इन बातों को ध्यान मे रखकर अगर आप इस यात्रा की योजना बनाते है तो यक़ीनन पूर्ण रूप से आप इस यात्रा का आनंद उठा पाएँगे l चूँकि ध्यान देने योग्य बहुत सारी चीजें है इसीलिए मैंने इन्हें वर्गीकृत कर दिया है l


Leh Ladakh Bike Trip Preparation


 
हमारी बाइक द्वारा की गई लेह-लद्दाख़ यात्रा को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
 
बाइक
बाइक से यात्रा करनी है तो बाइक तो चाहिए ही l बाइक दो प्रकार की हो सकती है – खुद की या फिर किराए की l हालाँकि खुद की बाइक से इस यात्रा को करना सबसे अच्छा विकल्प है चूँकि आपसे ज्यादा आपकी बाइक के बारे मे कोई नहीं जानता और आप अपनी बाइक पर सबसे ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक महसूस करते है l

किराये की बाइक - अगर आप किराए की बाइक से ये यात्रा करना चाहते है तो आप अपने यात्रा के मार्ग के हिसाब से कहीं से भी बाइक किराए से ले सकते है जैसे देहली, मनाली या श्रीनगर से l इसमें दो ही बातें महत्वपूर्ण है, पहली तो ये की बाइक ज्यादा पुरानी ना हो और अच्छी स्तिथि मे हो l दूसरी ये की लेह के अंदरूनी मार्गों पर आप केवल जम्मू और कश्मीर के नंबर की रजिस्टर्ड बाइक ही ले जा सकते है, जैसे की लेह से पंगोंग लेक तक या लेह से नुब्रा वैली तक l अगर आपके पास जम्मू और कश्मीर के नंबर की रजिस्टर्ड बाइक नही है तो आप लेह पहुँच कर दूसरी स्थानीय बाइक किराए पर ले सकते है l इस यात्रा पर मिलने वाली अधिकतर किराए की बाइक रॉयल एनफ़ील्ड ही होती है, हालाँकि आप कोई दूसरी बाइक भी ले सकते है l किराए की बाइक बहुत ज्यादा अच्छी तरह से देखी-परखी नही होती इसीलिए इनका रास्ते मे बंद पड़ने की या ख़राब होने का जोखिम रहता है l

खुद की बाइक - अगर आप खुद की बाइक ले जाना चाहते है तो पूरे लद्दाख़ प्रांत मे कहीं भी अपनी बाइक से घूम सकते है l इस यात्रा को पूर्ण करने के लिए कोई विशेष बाइक नही चाहिए बस बाइक अच्छी स्तिथि मे होनी चाहिए l आप एक 100 CC की बाइक से भी इस यात्रा को पूर्ण कर सकते है l खुद की बाइक मे ये फायदा होता है की आपको अपनी बाइक के बारे मे सब पता होता है l बाइक नयी हो या पुरानी, यात्रा के करीब 10-15 दिन पहले उसकी अच्छी तरह से सर्विस करवा लें l बाइक कुछ पुरानी हो तो सर्विस पर डालते समय उनको बताए की आप एक लंबी पहाड़ी यात्रा पर जा रहे है और अगर कुछ भी बदलने जैसा लगता हो तो बदल दे, जैसे की हेडलाइट, चैन-चक्का, क्लच इत्यादि l

राइडिंग गियर्स 
राइडिंग गियर्स आपकी खुद की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है l ये आपको किसी भी दुर्घटना या जोखिम से बचाते है l इनमे आपको चाहिए –

हेलमेट – आपके सर की सुरक्षा के लिए अच्छा और बढ़िया हेलमेट होना बहुत जरुरी है l  हेलमेट अच्छी कंपनी का ही ले, लोकल और सस्ता हेलमेट लेने से बचे l जिसमे भी आप आरामदायक महसूस करें वो ले ले, फुल फेस  या ओपन फेस l फुल फेस हेलमेट मे सुरक्षा थोड़ी ज्यादा होती है और ये बाहर के वातावरण से भी बचाता है l अगर आप ओपन फेस हेलमेट ले जाना चाहते है तो इसके साथ बालाक्लावा फेस मास्क ले जाना ना भूलें ताकि ये आपको बाहर के वातावरण से बचा सके l
     
जैकेट – अगर आपके पास राइडिंग जैकेट है तो बहुत अच्छा है l सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ ये जैकेट वाटरप्रूफ होती है और आपको सर्दी से भी बचाती है l हाँ, ये थोड़ी महंगी आती है पर अगर आप एक राइडर है और बाइक पर घुमने फिरने जाते रहते है तो इसे लेना फायदेमंद है l राइडिंग जैकेट ना लेना चाहे तो एक अच्छी सी सर्दी से बचाने वाली जैकेट से काम चल जाएगा पर इसके साथ एल्बो गार्ड ले ले l

दस्ताने (Gloves) – आपको इस यात्रा के लिए दो तरह के दस्ताने चाहिए होंगे l एक सामान्य दस्ताने जो की आप सामान्य वातावरण मे काम ले सकें और दुसरे जो की आप ठण्ड मे पहन सकें और साथ ही वाटरप्रूफ भी हो l

जूते – बाइक राइडिंग के लिए विशेष तरह के जूते आते है किन्तु ये बहुत महंगे होते है l अगर आपके पास राइडिंग शूज है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नही है तो आप कोई भी मजबूत जूते पहन सकते है, जैसे की आर्मी शूज या फिर वुडलैंड, दिकैथलन इत्यादि कंपनी के शूज l इन जूतों के साथ ही आपको वाटरप्रूफ जूते भी चाहिए होंगे क्योंकि इस यात्रा के दौरान कई जगह आपको पानी मे से निकलना पड़ेगा l ये जूते काफी लम्बे होते है और साथ ही सस्ते भी l ये जूते आप मनाली से खरीद सकते है l

नी और एल्बो गार्ड  (Knee & Elbow Guard) – जब भी कोई व्यक्ति दुर्घटना की स्तिथि मे बाइक से नीचे गिरता है तब सबसे पहले उसके घुटने और कोहनी को चोट लगती है l नी गार्ड आपके घुटनो को और एल्बो गार्ड आपकी कोहनी को सुरक्षित रखता है l   

बाइक से संबंधित अन्य सामान
बाइक टूलकिट
बाइक की दूसरी चाबी
बाइक के जरुरी फ्यूज
पंक्चर रिपेयर किट (ट्यूबलेस/ट्यूब)
टायर मे हवा भरने का पंप (Air Foot Pump)
चैन ल्यूब
क्लच वायर
एक्सेलरेटर वायर

आवश्यक दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
बाइक की बीमा या इन्शुरन्स (Insurance Policy)
PUC सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
उपरोक्त दस्तावेज़ों की कुछ प्रतिलिपि (Photostates)
10 पासपोर्ट साइज़ फोटो

कपडे
2-3 जीन्स
3-4 टीशर्ट
1-2 लोअर या पायजामे
2 इनर या थर्मल वियर
5-6 अंडरवियर
4-5 मोजें
गर्म स्वेटर या स्वेटशर्ट
गर्म जैकेट
गर्म टोपी या मफलर
रेनकोट सेट
बाथरूम स्लीपर

दवाईयाँ
फर्स्ट ऐड किट (बैंडेज, रुई, डीटोल, बीटाडीन इत्यादि)
सामान्य दवाईयाँ जैसे क्रोसिन, कोम्बिफ्लम, डिस्प्रिन, डाईजीन इत्यादि
डिअमोक्स (Diamox) – AMS के लिए (डॉक्टर की सलाह से ही सेवन करें)

नहाने-धोने के लिए
टूथपेस्ट और ब्रश
लिक्विड सोप और पेपर सोप
कोल्ड क्रीम या लोशन
शेविंग किट
बालों के लिए तेल या क्रीम
सनस्क्रीन लोशन

इलेक्ट्रोनिक उपकरण
मोबाइल
मोबाइल चार्जर
पॉवर-बैंक
USB या मेमोरी कार्ड
सेल्फी-स्टिक
फोटो/एक्शन कैमरा (ऐच्छिक)

खाने-पीने का सामान
ड्राई फ्रूट्स
डार्क चाकलेट
नमकीन – बिस्कुट इत्यादि

अन्य महत्वपूर्ण सामान
मुख्य सामान ले जाने के लिए बड़ा बैग (Saddle Bag)
छोटा बैग, बार बार उपयोग लिए जाने वाले सामान के लिए  
बैग ढकने के लिए बड़ी प्लास्टिक शीट
एक पाँच लीटर का कैन
थर्मल वाटर बोतल
बंजी कोर्ड्स सामान को बाइक से बाँधने के लिए (Bungy Cord)
चश्मा

इन सब के साथ साथ इस यात्रा के लिए आपको खुद को भी शारीरिक रूप से तैयार भी करना होगा l अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्रिय है तो बहुत अच्छी बात है, नही तो यात्रा से एक-दो महीनों पहले थोडा सा व्यायाम, जोगिंग, योग इत्यादि काफी है l

अरे हाँ, इस यात्रा के लिए सबसे जरुरी सामान तो बताना भूल ही गया l इसके बिना तो ये यात्रा पूर्ण ही नही हो सकती l ये है, आपकी इच्छाशक्ति और हिम्मत l ऊपर बताया सब सामान आप खरीद सकते है पर ये दोनों आपको अपने अन्दर विकसित करनी होंगी तब ही आप इस यात्रा पर जा पायेंगे और आनंद ले पायेंगे l

हमारी बाइक द्वारा की गई लेह-लद्दाख़ यात्रा को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

No comments :

Post a Comment

Popular Posts